electrical tester hindi इलेक्ट्रिक टेस्टर किस प्रकार है? - technicalproblem(india)

हार्डवेयर और Software बीच आपको सभी जानकारी इस ब्लॉगर के सारे आपको मिलेगी और android.app की जानकारी मिलेगी और इलेक्ट्रॉनिक प्रोजेक्ट की जानकारी मिलेगी और अन्यथा जानकारी प्राप्त होगी आपको अगर (आपको कुछ कहना है तो आप कमेंट में के सकते हैं )

welcome in india

बुधवार, 29 मार्च 2023

electrical tester hindi इलेक्ट्रिक टेस्टर किस प्रकार है?

 

electrical tester hindi
इलेक्ट्रिक टेस्टर किस प्रकार है?

electrical tester hindi
electrical tester hindi


इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र का आज के युग में हर क्षेत्र में विकास हुआ है और इसी वजह से हर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में इलेक्ट्रॉनिक पार्टस जैसे ट्रांजिस्टर, डायोड, PCB, कंडेसर, रजिस्टेंस आदि का बहुत प्रयोग होता है। प्रस्तुत प्रोजेक्ट से आप उपरोक्त पार्टस को आसानी से चैक कर सकते हैं।


 


इलेक्ट्रिक टेस्टर कैसे काम करता है?

How Electric Tester Works?

 

 प्रस्तुत प्रोजेक्ट मात्र एक ट्रांजिस्टर AC 187 पर आधारित है। इस सर्किट में लगाया गया LED कम्पोनेन्ट सही या ख़राब है इस बात को दर्शाता है AC187 के बेस पर लाल रंग की तार (prode) को लगाया गया है और काले रंग की तार को निगेटिव सप्लाई से लगाया गया है। इस सर्किट की मदद से निम्नलिखित तरीक़े से कम्पोनेन्ट को चेक किया जा सकता है।



ट्रांजिस्टर की जाँच करने की विधि
NPN ट्रांजिस्टर को जाचं करने का तरीक़ा

how to test npn transistor

1. ट्रांजिस्टर के बेस पर लाल तार और कलेक्टर पर काली तार को लगा देने से LED जलने लगता है।

2. बेस पर काली तार और कलेक्टर पर लाल तार लगाने पर LED नहीं जलेगा

3 बेस पर लाल तार और अमीटर पर काली तार को लगा देने से LED जलेगा

4 बेस पर काली तार और अमीटर पर लाल तार के लगा देने से LED नहीं जलेगा

5 अमीटर पर काली तार और कलेक्टर पर लाल तार के लगा देने पर LED नहीं जल सकेगा

electrical tester hindi
electrical tester hindi




PNP ट्रांजिस्टर को जाँच करने का तरीक़ा 

How to test PNP transistor

1. ट्रांजिस्टर के बेस पर काली तार और कलेक्टर पर लाल तार को लगाने से LED जल पाएगा।

2. बेस पर लाल तार और कलेक्टर पर काली तार लगाने से LED नहीं जल सकेगा।

3. बेस पर काली तार और अमीटर पर लाल तार को लगा देने से LED जलेगा

4. बेस पर लाल तार और अमीटर पर काली तार को लगा देने से LED नहीं जलेगा

5. अमीटर पर काली तार और कलेक्टर पर लाल तार को लगा देने से LED नहीं जलेगा

6 अमीटर पर लाल तार और कलेक्टर पर काली तार को लगा देने से LED नहीं जलेगा

 


डायोड की जाँच करने का तरीक़ा

how to test diode

1. डायोड के कैथोड पर सर्किट की काली तार और एनोड पर लाल तार के लगा देने से LED जल ने सकेगा।

 

2. डायोड के कैथोड पर लाल तार और एनौड पार काली तार को लगा देने से LED नहीं जल सकता है।

3. अगर 1 और 2 की हालत में तारे लगाने पर LED नहीं जलता तो डायोड ओपन हो सकता है।

4. यदि टेस्टर की तारे दोनों तरफ़ लगाने से LED जलता है तो डायोड शॉर्ट है।



कन्डेन्सर की जाँच करने का तरीक़ा

how to check capacitor

कन्डेन्सर की जाँच करते वक्त कन्डेन्सर के दोनों सिरों पर सर्किट की लाल तार काली तार लगा देते हैं जिससे LED जलने के बाद धीरे धीरे बन्द हो जाएगी। इसी प्रकार दुबारा से यही क्रिया तारों के बदल देने से होने लग जाएगी। अगर LED नहीं जलता है तो कन्डेन्सर ओपन हो जाएगा LED के जलते रहने से कन्डेन्सर शॉर्ट हो जाएगा


रजिस्टेन्स की जाँच करने का तरीक़ा 

how to check resistor

रजिस्टेन्स के दोनों सिरों पर सर्किट की काली लाल तारों को लगायेंगें। अगर LED जलता है तो रजिस्टेन्स ठीक होगी LED के जलने पर रजिस्टेन्स ओपन होती है। LED की लाइट रजिस्टेन्स की वेल्यू पर निर्भर होती है। रजिस्टेन्स की वेल्यू कम होने से LED की चमक ज़्यादा होगी रजिस्टेन्स की वेल्यू अधिक होने पर LED कम जलता है।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

कृपया टिप्पणी बॉक्स में किसी भी स्पैम लिंक में प्रवेश न करें।

close