FM Receiver - technicalproblem(india)

हार्डवेयर और Software बीच आपको सभी जानकारी इस ब्लॉगर के सारे आपको मिलेगी और android.app की जानकारी मिलेगी और इलेक्ट्रॉनिक प्रोजेक्ट की जानकारी मिलेगी और अन्यथा जानकारी प्राप्त होगी आपको अगर (आपको कुछ कहना है तो आप कमेंट में के सकते हैं )

welcome in india

गुरुवार, 20 जनवरी 2022

FM Receiver

एफएम रिसीवर

FM Receiver 


FM Receiver
FM Receiver






उपयोगिता

fm receiver diagram
fm receiver diagram

इस प्रोजेक्ट का उपयोग मनोरंजन के लिए किया जा सकता है। इसके द्वारा FM बैण्ड के गाने सुनने का काम किया जाता है। यह सर्किट बहुत ही सस्ते में बनाया जा सकता है। FM बैण्ड की फ्रीक्वेन्सी88MHz-108MHZ होती है। कार्यप्रणाली

रेडियो फ्रीक्वेन्सी एन्टीना पर आकर ट्रांजिस्टर Q1,रजिस्टेन्स R1,क्वाइल L, वेरिएबल केपेसिटर vc1 के द्वारा RF ओसीलेटर सर्किट बनाया गया है। इस प्रकार इस ट्रीमर VC1को आप88MHz से108MHz के बीच सेट कर सकते हैं और वांछित FM स्टेशन को ट्यूण्ड कर सकते हैं।


transistor
 transistor


ट्रांजिस्टर के कलेक्टर से प्राप्त सिगनल को केपेसिटर C10 रजिस्टेन्स R4 के द्वारा ऑडियों एम्पलीफायर !C1LM386 की पिन नं. 3 को दिया जाता है। यह IC सिगनल को एम्पलीफाई करके पिन नं. 5 से आउट करती है और केपेसिटर C2 के द्वारा स्पीकर को दे दिया जाता हे



fm coil
fm coil


क्वाइल L1 को बनाने के लिए 22SWG के कॉपर वायर के चार टर्नस् एक 4MM डायमीटर साईज में लपेटे जाते है। इस प्रकार इस बनी क्वाइल को एयर-कोर क्वाइल कहा जाता है। इस सर्किट में एन्टीना के लिए आप लगभग 1/2 से 1 मीटर लम्बे कॉपर वायर का प्रयोग कर सकते हैं, या कोई टेलीस्कोपिक एन्टीना का भी प्रयोग किया जा सकता है।

 

 

 

Resistance

R1,R3,R4=10KQ=3Pcs. R2=1K2= 1Pcs.

 

Resistance Variable

VR1 = 22KOLOG = 1Pcs. 

Capacitor

C1=220MF/25V = 2Pcs. C3=0.047 uF = 1Pcs.

 

C5,C6 = 10 uF/25V C8=100uF/25V

 

C2=220MF/25V = 2Pcs. C4,C9=0.1uF

 

C7=2.2KPF=1Pcs. C10=0.22MF

 

Transistor Q1=BF495  Q2=BF494


IC 1=LM386=1Pcs

 

 


सावधानियाँ :-

 

(1) सर्किट में लगे सभी कम्पोनेन्टस को लगाने के लिए जीरो PCB को प्रयोग में लायें।

 

(2) किसी भी पुर्जे का कनेक्शन लूज नहीं होना चाहिए।

 

(3) सर्किट में लगे ट्रांजिस्टर के कलेक्टर, एमीटर तथा बेस की पिन को सही प्रकार

पहचान कर ही लगायें अन्यथा सर्किट कार्य नहीं करेगा।

 

(4) डायोड के एनोड कैथोड सिरे को देखकर लगायें। .

(5) इलेक्ट्रोलाइटिक केपेसिटर में पोलेरिटी (+-) देखकर ही लगायें। अन्यथा उल्टालगाने पर यह फट जाता है।

 

(6) सर्किट में IC को सीधे ही PCB पर सोल्डर करें। इसके लिए 1 के बेस का प्रयोग

करें क्योंकि सोल्डरिंग आयरन से निकले लीकेज करेंट या हीट से खराब हो सकती है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

कृपया टिप्पणी बॉक्स में किसी भी स्पैम लिंक में प्रवेश न करें।

close