Musical Siren - technicalproblem(india)

हार्डवेयर और Software बीच आपको सभी जानकारी इस ब्लॉगर के सारे आपको मिलेगी और android.app की जानकारी मिलेगी और इलेक्ट्रॉनिक प्रोजेक्ट की जानकारी मिलेगी और अन्यथा जानकारी प्राप्त होगी आपको अगर (आपको कुछ कहना है तो आप कमेंट में के सकते हैं )

welcome in india

शनिवार, 1 जनवरी 2022

Musical Siren


Musical Siren

म्यूजिकल सायरन


musical siren diagram
musical siren diagram








विशेषता 

आधुनिक युग में सुमधुर आवाजें उत्पन्न करने वाले बहुत सारे प्रोजेक्ट बाजारों में उपलब्ध है, परन्त

उनकी कार्य-प्रणाली जटिल होती है। प्रस्तुत प्रोजेक्ट, ऐसी ही सुमधुर सायरन के जैसी आवाज उत्पन्न करने वाला अति-सरल एवं सस्ता प्रोजेक्ट है। इस प्रोजेक्ट की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसका उपयोग इसमें कुछ संशोधन के पश्चात् वाटर लेवल इन्डिकेटर के रुप में भी किया जा सकता है।

 



कार्य-प्रणाली

इस प्रोजेक्ट की कार्य-प्रणाली पूर्णत:
Transistorised सर्किट पर आधारित है अर्थात् यह प्रोजेक्ट बिना कापणाला किसी IC के प्रयोग द्वारा बना है। जिसे मात्र 3V की DC सप्लाई द्वारा ही चलाया जा सकता है। इस प्रोजेक्ट में करन्ट की खपत भी काफी कम है। सर्किट में लगे दोनो ट्रांजिस्टर BC548 आपस में मिलकर एक
Astable Multivibrator सर्किट की संरचना निर्माण करते हैं। जिसकी क्रिया से एक सुमधुर सायरन की ध्वनि का फ्रीक्वेन्सी उत्पन्न होता है। चूंकि Multivibrator

द्वारा उत्पन्न ध्वनि की फ्रीक्वेन्सी काफी कमजोर होती है। अत: इसे ट्रांजिस्टर
BEL188 के द्वारा बने एम्प्लीफायर में शक्तिशाली बनाया जाता है। सर्किट में लगा कैपसिटर C3
[220mfd/16v], 12K रेजिस्टेन्स द्वारा डिस्चार्ज होता रहता

है। इसके धीरे-धीरे डिस्चार्ज होने के कारण सायरन की आवाज में उत्पन्न तीव्रता भी स्विच ऑफ करने के पश्चात् धीरे-धीरे कम | होती जाती हैं और अन्त में बन्द ही हो जाती है। इसके की यही सबसे बड़ी विशेषता है जिसमें प्रोजेक्ट के सप्लाई

को बन्द कर देने पश्चात् ध्वनि की तीव्रता धीरे-धीरे कम हो कर बन्द होती हैं।


1. म्यूजिकल-अलार्म के रुप में:- इस रुप में प्रोजेक्ट का उपयोग करते समय इसके 'A' Terminal तथा 'B' Terminal के बीच एक Push to ON/OFF स्विच लगा देते हैं।




2. वाटर-लेवल इन्डिकेटर के रुप में:- प्रोजेक्ट को इस रुप में प्रयोग करने के लिए इसके 'A' तथा 'B' Terminal पर लगे स्विच को हटा देते हैं एवं दोनो टर्मिनल पर धातु की पट्टी जोड़ देते हैं। पानी के सम्पर्क में आते ही दोनों धातु की पतियाँ आपस में शॉर्ट हो जाती हैं, जिससे सायरन बज उठता है। 




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

कृपया टिप्पणी बॉक्स में किसी भी स्पैम लिंक में प्रवेश न करें।

close