how to AC voltage checking - technicalproblem(india)

हार्डवेयर और Software बीच आपको सभी जानकारी इस ब्लॉगर के सारे आपको मिलेगी और android.app की जानकारी मिलेगी और इलेक्ट्रॉनिक प्रोजेक्ट की जानकारी मिलेगी और अन्यथा जानकारी प्राप्त होगी आपको अगर (आपको कुछ कहना है तो आप कमेंट में के सकते हैं )

welcome in india

सोमवार, 25 नवंबर 2019

how to AC voltage checking


                  कैसे एसी वोल्टेज की जाँच करने के लिए

Phase Tester
Phase Tester





फेस टेस्टर (Phase Tester)










बिजली के पोल द्वारा घरों को जो सप्लाई दी जाती है, उसमें कम से

कम दो तारें होती हैं इनमें से एक तार फेस (Phase) की तथा 

दूसरी तार न्यूट्रल (Nutral) की होती है विद्युत सम्बन्धी किसी भी 

कार्य के लिए इन दोनों तारों की अलग-2 पहचान करना ना केवल 

सुरक्षा की दृष्टि से अतिमहत्वपूर्ण हैं बल्कि उचित वायरिंग करने के 

लिए भी जरूरी होता है

Phase Tester
Phase Tester






फेस (Phase) न्यूट्रल (Nutral) की तारों की पहचान करने के 


लिए जिस उपकरण का प्रयोग किया जाता है, उसे फेस टेस्टर 

कहते है इसमें एक निओन बल्ब (इन्डीकेटर)  
phase tester light
phase tester light
तथा एक रेजिस्टेन्स होती है फेस टेस्टर का एक सिरा पेचकसनुमा 


होता है इस सिरे को फेस चैक करने वाले स्थान पर लगाते है 

ऊपर का सिरा गोल टोपीनुमा होता है इस सिरे को ऊगंली से 

छुकर अर्थ देते हैं इस स्थिति में यदि पैरों में रबड के जूते पहने हुए 

हैं तो दूसरे हाथ को दीवार से छूने पर ही फेस टेस्टर का इन्डीकेटर 

जलेगा अर्थात ऊपर लगे गोल सिरें को बॉडी के द्वारा अर्थ करना 

आवश्यक है जिस तार पर फेस टेस्टर लगाने पर नियोन 

इन्डीकेटर ऑन हो जाता है, वह फेस का तार होता है तथा दूसरा 

तार न्यूट्रल का होता है इलेक्ट्रिक वायरमेन के लिए फेस टेस्टर 

एक उपयोगी उपकरण है
1M ohm Resistor
 1M ohm Resistor








टेस्टिंग लैम्प 


 फेस टेस्टर से फेस की पहचान कर लेने के बाद न्यूट्रल की 
पहचान करने के लिए टेस्टिंग लेम्प का
प्रयोग किया जाता हैं इस टेस्टिंग लेम्प में न्यूनतम 60W बल्ब 
लगाना आवश्यक है इसकी


प्रयोग किया जाता हैं इस टेस्टिंग लेम्प में न्यूनतम 60W बल्व 

लगाना आवश्यक है
ac tester
ac tester


इसकी एक तार को फेस टेस्टर द्वारा टेस्ट किये गये फेस की तार 

पर रखते है तथा दूसरी तार को अन्य तारों से टच करते है, जिस तार 
से टच करने पर टेस्टिंग लेम्प का बल्ब पूर्ण रूप से जल जाता है तो 

इसका अर्थ है कि टेस्टिंग लेम्प का दूसरा सिरा जिस जगह रखा गया 
है, वह न्यूट्रल का तार है कई बार बल्ब डिम या धीमा प्रकाश देकर 

जलता है जबकि फेस का तार सही है इसका अर्थ है कि न्यूट्रल 

किसी अन्य उपकरण में से होता हुआ रहा है, जिसके फेस का 

तार टुटा हुआ है इसके बाद न्यूट्रल के लिए किसी दूसरे तार ( को 

टेस्ट करें जब तक बल्ब पूर्ण रूप से जलें, तब तक न्यूट्रल की 

तार को सही नही माना जा सकता है  इसके अलावा टेस्टिंग लेम्प 

के द्वारा अन्य उपकरणों को भी टेस्ट किया जा सकता है 

उदाहरण के लिए फ्लोरोसेन्ट ट्यूब लाईट में स्टार्टर की खराबी को 

इस टेस्टिंग लेम्प के द्वारा चैक किया जा सकता है इसके लिए 

ट्यूब लाइट में स्टार्टर को निकाल कर उसके स्थान पर टेस्टिंग 

लेम्प के दोनों तारों को लगाते है इस स्थिति में सर्किट में तेजी से 

करेन्ट बहती है तथा ट्यूब लाइट कार्य करने लगती है जब 

सार्वजनिक रूप से बहुत सारी ट्यूब लाइट्स को ऑन करना होता 

है तो स्टार्टर का प्रयोग नही किया जाता, बल्कि टेस्टिंग लेम्पा के 

द्वारा उपरोक्त विधि से सभी ट्यूबलाइट्स को ऑन कर दिया जाता है




सीरीज टेस्टिंग बोर्ड

series test lamp
series test lamp


यह बोर्ड खराब उपकरण को चैक करने के लिए प्रयोग किया जाता 

हैं जब कोई उपकरण वर्कशॉप में

रिपेयरिंग के लिए आता है तो हम उसे AC मेंन बोर्ड के सॉकेट 


(टू-पिन या थी पिन सॉकेट) में लगाकर चैक करते हैं यदि वह 

उपकरण शॉर्ट है तो वर्कशॉप का मेंन-फ्यूज उड़ जायेगा इस 

प्रकार अन्य कार्य तो बन्द हो ही जायेगें लेकिन अगर रात का समय 

है तो वर्कशॉप में अन्धेरा हो जायेगा इन परेशानियों से बचने के 

लिए हम उस उपकरण को सीरीज टेस्टिंग बोर्ड के द्वारा चैक 

करेंगे उपकरण के शॉर्ट होने की स्थिति में बोर्ड में लगा बल्ब पूर्ण 

प्रकाश के साथ जल जायेगा लेकिन फ्यूज नहीं उड़ेगा

 इस सीरीज टेस्टिंग बोर्ड में एक सीरीज सर्किट बनाया गया होता 

है, जिसके बीच में एक टू-पिन सॉकेट या थी-पिन सॉकेट लगाया 

गया होता है इस सॉकेट में उस उपकरण को लगाते हैं, जिसे हम 

चैक करना चाहते हैं यदि इस बोर्ड पर लगा बल्ब नहीं जलता है 

तो इसका अर्थ है कि वह उपकरण ओपन है यदि बल्ब डिम 

जलता है तो वह उपकरण सही है और यदि

बल्ब तेज प्रकाश से जलता है तो वह उपकरण शॉर्ट है इस प्रकार 

यह सीरीज टेस्टिंग बोर्ड एक वायर मैन के लिए बहुत उपयोगी 

औजार (Instrument) के रूप में कार्य करता है






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

कृपया टिप्पणी बॉक्स में किसी भी स्पैम लिंक में प्रवेश न करें।

close