Over Voltage Cut Off Device - technicalproblem(india)

हार्डवेयर और Software बीच आपको सभी जानकारी इस ब्लॉगर के सारे आपको मिलेगी और android.app की जानकारी मिलेगी और इलेक्ट्रॉनिक प्रोजेक्ट की जानकारी मिलेगी और अन्यथा जानकारी प्राप्त होगी आपको अगर (आपको कुछ कहना है तो आप कमेंट में के सकते हैं )

welcome in india

रविवार, 25 दिसंबर 2022

Over Voltage Cut Off Device

 Over Voltage Cut Off Device

ओवर अंडर वोल्टेज कट ऑफ 

Over Voltage Cut Off Device
Over Voltage Cut Off Device 




ऑटोकट स्टेब्लाइजर प्रायः हाई वोल्टेज होने पर ही कट होते हैं। इस प्रोजेक्ट में लो और हाई वोल्टेज कट ऑफ के लिए एक सरल सर्किट दिया गया है। यह सर्किट AC वोल्टेज के 220V से हाई होने के अलावा लो होने पर भी सर्किट को ऑफ कर देता है।

इस प्रोजेक्ट में दो रिलों का प्रयोग किया गया है। इन रिलों को दो ट्रांजिस्टर ऑपरेट कराते हैं। इनमें से प्रत्येक ट्रांजिस्टर की बेस बायसिंग के लिए एक प्री-सैट 10K तथा एक रैजिस्टेन्स 4K7 का प्रयोग किया गया है। एमीटर बायस को स्थिर करने के लिए 6V का जीनर डायोड प्रयोग किया गया है।



दोनों रिलों को प्रीसैट्स के द्वारा इस प्रकार एडजेस्ट किया जाता है कि रिले RL-1 220V पर तथा रिले RL-2 240V पर ऑन हो। जब 220V की इनपुट सप्लाई आती है तो रिले RL-1 ऑन होती है तथा RL-2 ऑफ होती है तो उपकरण को सप्लाई प्राप्त हो जाती है। जब इनपुट सप्लाई 220V से कम हो जाती है तो रिले RL-1 ऑफ हो जाती है तथा सप्लाई बन्द हो जाती है। यह लो कट कहलाता है। जब सप्लाई 240V या इससे अधिक आती है तो RL-2 ऑन हो जाती है, जिससे सप्लाई कट जाती है। यह हाई कट कहलाता है। इस प्रकार यह सर्किट लो और हाई वोल्टेज से उपकरण की सुरक्षा करता है



यह सर्किट को कार्य कराने के लिए एक 0-6V ट्रांसफार्मर से रैक्टिफाई तथा फिल्टर करके बनायी जाती है। इस सप्लाई से ही शेष सर्किट वोल्टेज को सेन्स करके ओवर-अण्डर वोल्टेज को कट-ऑफ करता है

 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

कृपया टिप्पणी बॉक्स में किसी भी स्पैम लिंक में प्रवेश न करें।

close