how to make FM transmitter - technicalproblem(india)

हार्डवेयर और Software बीच आपको सभी जानकारी इस ब्लॉगर के सारे आपको मिलेगी और android.app की जानकारी मिलेगी और इलेक्ट्रॉनिक प्रोजेक्ट की जानकारी मिलेगी और अन्यथा जानकारी प्राप्त होगी आपको अगर (आपको कुछ कहना है तो आप कमेंट में के सकते हैं )

welcome in india

सोमवार, 4 नवंबर 2019

how to make FM transmitter




how to make FM transmitter

                                                 एफ.एमट्रांसमीटर

fm transmitter theory,fm transmitter project,fm transmitter block diagram,how to make a fm transmitter out of a radio,fm transmitter for car,fm transmitter kit,fm transmitter and receiver,fm transmitter app,
Fm Transmitter Diagram









चेतावनी :ट्रांसमीटर सर्किट केवल शैक्षिक कार्य के लिए हैं इनका व्यवसायिक प्रयोग गैर कानूनी है


Warning: 

Transmitter circuits are for educational purposes only. Their commercial use is illegal





परिचय (Introduction)


एफ.एम. ट्रांसमीटर (EM. Transmetre) का प्रोजेक्ट एक ऐसा 

अनोखा प्रोजेक्ट है जो लोगों को आश्चर्य चकित कर देता है इस 

प्रोजेक्ट में आप परिपथ में प्रयुक्त कन्डेन्सर माइक (Condenser 

Mice) के सामने बोलकर अपने परिवार तथा अपने पड़ोसियों को 

अपनी आवाज सुना सकते हैं इससे आप कोई सूचना या संदेश भी 

दे सकते हैं आपके या आपके पड़ोसी के घर में अगर चोर या 

उठाईगिरे घुस आये हैं अथवा आपके आस-पास गुन्डे या बदमाश 

मौजूद हैं तो आप इसमें प्रयुक्त माइक के सामने बोलकर अपने 

परिवार वालों तथा पड़ोसियों को सचेत कर सकते हैं एफ एम 

ट्रांसमीटर एक लम्बा एरियल प्रयोग करके सौ मीटर तक सिगनल 

बिलकुल साफ तथा बाधा (शोर आदि) के बिना सुन सकते हैंअगर 

रास्ते में हाई वोल्टेज की लाइन तथा ट्रैफिक नहीं है तो इसे सौ मीटर 

से ज्यादा दूर तक भी सुना जा सकता है परन्तु यहाँ यह भी ध्यान 

रखना जरूरी है कि ज्यादा दूरी का ट्रांसमीटर प्रयोग में लाना 

कानूनी तौर पर अवैध है इसलिए सौ मीटर से ज्यादा दूरी का 

एफ  एम ट्रांसमीटर नहीं बनाया जाना चाहिए एफ एम 

ट्रांसमीटर 3V TO 6V दिष्ट धारा (Direct Current) अर्थात् डी सी 

पर कार्य करता है







आवश्यक घटक
 (1)  (Resistance)

R(1OOK/1/4W)   एक पीस

 R( 10K/1/4W    एक पीस

R(1.5K/1/4W)   एक पीस 

R (4.7K/1/4W)  एक पीस

R(4702/1/4W)   दो पीस 

R (33K/1/4W )  एक पीस


कन्डेन्सर(Condenser)

 C (100KPF/104) एक पीस

C (1mF/16V)       एक पीस 

C (10mF/16V)     एक पीस

C (10PF)             एक पीस

C (10KPF/103)   तीन पीस

C (10mF/25V)    एक पीस 

C (1.5KPF)         एक पीस

 (Transister)

(BC548/BC148) एक पीस

T2 (2N2369/BF194B)एक पीस 

कन्डेन्सर माइका (Condenser mice) एक पीस 

एक पीस लचीला तार (Flexible Wire)

 सोल्डर (Solder) 

प्रिन्टिड सर्किट बोर्ड (P.C.B.)  एक पीस








(Antenna)

fm transmitter block diagram ppt,fm transmitter block diagram and explanation of each block pdf,direct fm transmitter block diagram explanation,am transmitter block diagram,fm transmitter circuit pdf,am transmitter block diagram ppt,am receiver block diagram,block diagram of radio transmitter and receiver
Fm Coil

एक पीस कनीकी विवरण एवं कार्य-प्रणाली

सबसे पहले यह जान लेना बहुत जरूरी है कि एफ एम ट्रांसमीटर 

के माध्यम से प्रेषित किये जाने वाले सिगनल को सुनने के लिए यह 

जरूरी है कि सुनने वाले

उपकरण (Instrument) में एफ एम रिसीवर लगा हुआ हो 

वर्तमान समय में तो अच्छी कम्पनियों के जो ट्रांजिस्टर, रेडियो, टेप 

रिकॉर्डर तथा टू-इन-वन बाजार में उपलब्ध हैं उनमें एफ एम

चैनल मौजूद रहते हैं यहाँ यह बात भी उल्लेखनीय है कि 

एफ एम ट्रांजिस्टर से प्राप्त होने वाले सिगनल एफ एम ट्रांसमीटर 

से प्राप्त होने वाले सिगनल से ज्यादा साफ, स्पष्ट तथा शोर रहित 

होते हैं एफ एम  बैण्ड की टयूनिंग के लिए उसकी सुई 

(Needle) को घुमाते हुए ऐसे स्थान पर सैट किया जाता है जिस 

स्थान पर कोई स्टेशन अपने कार्यक्रम प्रसारित नहीं कर रहा होता 

है इसके अतिरिक्त एफ एम बैण्ड की टयूनिंग 88MHz से 

108MHz के मध्य में किसी भी स्थान पर की जा सकती है 

एफ एम बैण्ड की टयूनिंग करने के बाद ट्रांसमीटर के ट्रीमर को 

धीरे-धीरे घुमाना शुरू किया जाता है तथा जिस स्थान परभी रेडियो 

पर ठब की आवाज आती है तो ट्रांसमीटर के ट्रीमर को वहीं सैट 

कर दिया जाता है ऐसा कर लेने के पश्चात् जिस समय आप 

परिपथ (Circuit) में प्रयुक्त ट्रांसमीटर के कन्डेन्सर माइक 

(Condenser Mice) के सामने बोलना, गाना या सन्देश देना शुरू 

करेंगे परिपथ में प्रयुक्त रेडियो रिसीवर पर आपकी आवाज 

बिल्कुल साफ, स्पष्ट तथा शोर रहित सुनाई दे रही है


एफ एम ट्रांसमीटर (EM. Transmeter) की कार्य-प्रणाली 

(Working) को तीन भागों में बांटा जा सकता

1. दोलक (कम्पन पैदा करने वाला यंत्र)
(Oceillator) 

2. वर्धक कन्डेन्सर माइक (Amplifier)

 3. मॉडूलेटर (Modullator)

इस प्रोजेक्ट में प्रयुक्त कन्डेन्सर माइक (Condenser Mice) के 

सामने आवाज (Voice) अथवा ध्वनि (Sound) उत्पन्न की जाती है 

तो वह उन्हें ग्रहण (Receive) करके विद्युतीय तरंगों (Electric 

Waves) में बदलने (Change) के पश्चात् परिपथ (Circuit) में लगे

ट्रांजिस्टर TI(BC548) को प्रदान कर देता है यह ट्रांजिस्टर

(BC548) परिपथ में वर्धक (Amplifier) के रूप में कार्य कर रहा 

है इसी कारण यह ट्रांजिस्टर आधार (Base) से मिलने वाले 

सिगनल को शक्तिशाली (Amplify) करके परिपथ में प्रयुक्त 

ट्रांजिस्टर T2(2N2369/ BF194B) के आधार पर पहुँचा देता है 

परिपथ में प्रयुक्त यह ट्रांजिस्टर T2(2N2369/BF194B) दोलक 

(Oscillator) के रूप में कार्य कर रहा है तथा इसकी दोलक 

आवृत्ति (Oscillator Frequency) 88MHz से 108 MHz है 

इसीलिए पूर्व में यह उल्लेख किया जा चुका है कि एफ एम बैण्ड 

की टयूनिंग 88MHz से 188MHz के मध्य किसी भी स्थान पर की 

जा सकती है

परिपथ में प्रयुक्त इस ट्रांजिस्टर T2(2N2369/ BF194B) के आधार 

(Base) को विद्युतीय तरंगें (Electric Waves) मिलाती हैं इस 

कारण से इसकी आवृति (Frequency) आधार पर मिलने वाली 

विद्युतीय तरंगों के मान (Value) के अनुरूप बदलती रहती हैं 

अर्थात् कम-ज्यादा होती रहती हैं यही कारण है कि परिपथ में 

प्रयुक्त एन्टीना पर ऐसी आवृति (Frequency) मिलती है जो परिपथ 

में प्रयुक्त कन्डेन्सर माइक के सामने बोली गयी अथवा उत्पन्न की 

गयी ध्वनि के कम-जयादा होने के अनुरूप ही कम-ज्यादा होती 

रहती है इसी कारण से (EM. Frequency) कहा जाता है इस 

एफ एम फ्रीक्वेन्सी की विशेषता यह है कि इसे मात्र एफ एम 

रिसीवर के माध्यम से ही सुना जा सकता है यहाँ यह बात भी 

उल्लेखनीय है कि अगर एफ एम ट्रांसमीटर के परिपथ में एन्टीना 

को उपयोग में नहीं लाया जा रहा है तो इसकी आवाज को मात्र दस 

से पन्द्रह मीटर तक ही सुना जा सकता है इस ट्रांसमीटर के 

परिपथ में एक मीटर के एन्टीना को लगाने से ही इसकी आवाज को 

100 मीटर की दूरी तक सुना जा सकता है इस परिपथ में L1 

बनाने के लिए सबसे सरल तथा अच्छा तरीका यह है कि एक पतली 

पेंसिल लेकर उसकी गोलाई पर 24SWG की तार लेकर 5-6 

चक्कर क्लॉकवाइज (Clockwise) लगा दें










कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

कृपया टिप्पणी बॉक्स में किसी भी स्पैम लिंक में प्रवेश न करें।

close